वैसे तो मेरे चाहने वाले कई है, लेकिन खालीपन सा है जो कभी ख़त्म ही नही होता!
कई नही है तेरा यहाँ, हर कोई अपने स्वार्थ में व्यस्त है!
जिंदगी एक मकान की तरह है और लोग एक किरायेदार की तरह आते है रहते है और चले जाते है!
जीवन में उस आदमी को कभी धोखा मत दो जो निस्वार्थ भाव से तुम्हारी मदद करता हो!
कभी भी जीवन में किसी भी चीज के पीछे इतना मत भागो की आपका अहमियत ही ख़त्म हो जाये!
छोटा ही सही मगर एक पहचान जरुर बनाओ जीवन में!
मैंने बहुत सारे रिश्ते निभाए मगर एक निस्वार्थ माँ बाप जैसा रिश्ता कोई दूसरा नही मिला !
मैंने अपने आप को उस दिन बहुत अकेला पाया , जिसके लिए मैं ताउम्र करते आया उसने पूछा क्या किया है तुमने मेरे लिए!
वक्त हर घाव भर तो देता है मगर एक निसान हमेशा के लिए छोड़ जाता है दिल में !
No comments:
Post a Comment